
रुधौली बस्ती
सुरक्षा को लेकर रूधौली पुलिस की पहल: सर्राफा व्यापारियों, पेट्रोल पंप मालिकों की हुई गोष्ठी, व्यापारी सहयोग करें और सूचना दें, पुलिस सुरक्षा देने को तैयार
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि यदि कोई व्यापारी बड़ी संख्या में नगद राशि बैंक पर जमा करने के लिए ले जा रहा है इसकी भी सूचना पुलिस को दे सकते हैं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, इसके अलावा यदि किसी परिवारके सभी सदस्य एक-दो दिन के लिए घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर जा रहे हैं तो इसकी भी सूचना थाने पर दें जिससे हर संभव सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। प्रभारी निरीक्षक स्वर्ण व्यवसाईयों से दुकानों के आसपास के सुरक्षा स्थिति, आने जाने रास्ते इत्यादि के बारे में जानकारी ली।
रुधौली। रुधौली थाने के सभागार में कस्बे सहित क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी और पेट्रोल पंप मालिकों के साथ प्रभारी निरीक्षक ने बैठक की। बैठक में पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश से अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सभी स्वर्ण व्यवसायी एवं पेट्रोल के मालिक अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाए जिससे कि आने जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधि पर नजर रखी जा सके, इसके अलावा दुकान या प्रतिष्ठान पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो इसकी सूचना तत्काल 112, रुधौली थाने पर 9454403122 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9454401933 पर दें।
व्यवसायी ओमनाथ सोनी, दिनेश सोनी ने बखिरा और डुमरियागंज तिराहे पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा अतिक्रमण के कारण आने जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधि पर नजर रखने में दिक्कत होती है। इस दौरान सभासद सुजीत सोनी, राधेश्याम सोनी, दिनेश कुमार, हरीश कुमार, घनश्याम, आशुतोष कुमार, लवकुश कुमार, प्रमोद सोनी, राजेंद्र कुमार गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, अखिलेश सोनी, रवि वर्मा, अनिरुद्ध अग्रवाल, राजेश सिंह आदि मौजूद है।
व्यापारी सहयोग करें और सूचना दें, पुलिस सुरक्षा देने को तैयार
रूधौली। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने थाना रुधौली क्षेत्र के समस्त स्वर्ण व्यापारियों, पेट्रोल पंप मालिकों व अन्य व्यापारियों संग गोष्ठी की। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों द्वारा अधिक धनराशि या आभूषणों को घर से दुकान ले जाते वक्त पुलिस सुरक्षा लेने की अपील की। संदिग्ध मार्ग को चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत महादेव सिंह रोड, बखिरा रोड, डुमरियागंज रोड आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। थानाक्षेत्र के किसी परिवार के बाहर जाने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की। जिससे उनके घर की सुरक्षा की जा सके। इस दौरान ओमनाथ सोनी, अशोक सोनी, सुजीत सोनी, राधेश्याम सोनी, हरीश, घनश्याम सोनी, आशुतोष सोनी, गुलाबचंद सोनी, ओंकार नाथ सोनी आदि उपस्थित रहे।
सर्राफा व्यापारियों, पेट्रोल पंप मालिकों की हुई गोष्ठी
रूधौली। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने थाना रुधौली क्षेत्र के समस्त स्वर्ण व्यापारियों, पेट्रोल पंप मालिकों व अन्य व्यापारियों संग गोष्ठी की। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों द्वारा अधिक धनराशि या आभूषणों को घर से दुकान ले जाते वक्त पुलिस सुरक्षा लेने की अपील की। संदिग्ध मार्ग को चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत महादेव सिंह रोड, बखिरा रोड, डुमरियागंज रोड आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। थानाक्षेत्र के किसी परिवार के बाहर जाने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की। जिससे उनके घर की सुरक्षा की जा सके। इस दौरान ओमनाथ सोनी, अशोक सोनी, सुजीत सोनी, राधेश्याम सोनी, हरीश, घनश्याम सोनी, आशुतोष सोनी, गुलाबचंद सोनी, ओंकार नाथ सोनी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.