उत्तर प्रदेशबस्ती

डीएम ने किसानों से मुलाकात कर जानी समस्याएं: गौशाला और गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

बस्ती: डीएम ने किसानों से मुलाकात कर जानी समस्याएं: गौशाला और गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, नियमित खरीद के निर्देश

बस्ती के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गुरुवार को विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर में महत्वपूर्ण निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत आमा तृतीय की गौशाला और राजकीय गेहूं क्रय केंद्र सल्टौआ ए व बी का दौरा किया।

गौशाला में डीएम ने पंजिका का निरीक्षण किया। यहां 30 पशुओं को संरक्षण दिया जा रहा है। पशुओं की सुरक्षा के लिए चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनी हुई है। खाने-पीने की उचित व्यवस्था है। हरे चारे के लिए बरसीम की खेती की गई है। भूसा रखने के लिए अलग से भवन बना हुआ है।

गेहूं क्रय केंद्र पर डीएम ने किसानों से मुलाकात की। बेलहरा गांव के किसान अनरूद्ध ने बताया कि गेहूं खरीद में कोई परेशानी नहीं है। विपणन निरीक्षक के अनुसार यह केंद्र जिले में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद कर रहा है। जिलाधिकारी ने विपणन निरीक्षक को रोजाना 10-12 किसानों से संपर्क कर गेहूं की तौल कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!