उत्तर प्रदेश

पति-पत्नी के बीच अविश्वास की भावना ही दुख का कारण – थाना प्रभारी

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

अम्बेडकरनगर । जनपद अम्बेडकरनगर महिला थाना में 17 अप्रैल 2025 को महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त 03 प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी व महिला उप निरीक्षक सुषमा व महिला हेल्प डेस्क कर्मचारीगण आरक्षी प्रिया मिश्रा व आरक्षी सविता द्वारा मध्यस्थता की गई । बच्चे हो जाने के बाद घर में आए दिन खर्चें व परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर छोटी-2 बातों में आपसी खटास बढ़ती चली गई । आपसी पारिवारिक संबंधों में अलगाव उत्पन्न होने लगा जिससे पारिवारिक कलह बढ़ती चली गयी और फोन से भी बात नहीं हो रही थी ना ही कोई एक दूसरे से मिलकर बात करना चाह रहे थे । परिवारीजन भी विवाद को सुलझा नहीं पा रहे थे । सभी 03 मामलों में पत्नी द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जो कि गुस्सा होकर अपने अपने मायके चली गई थी । सभी मामलों में पति व पति परिवार को बुलाया गया । दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया गया कि प्रेम के साथ संबंधों को अच्छे से निभाया जाए । दोनों पक्षों को द्वारा अपनी अपनी गलतियों को स्वीकारा गया छोटी-छोटी बात पर न लड़ने की बात कही गई । सभी मामलों में दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया । साथ में रहने को तैयार हैं। इस बात पर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गया एवं दंपत्ति द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!