A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशहरदोई

बारात में डी जे पर हंगामा 4 गिरप्तार

बारात में डीजे पर हंगामाः नशे में धुत युवकों ने फरमाइशी गाना बजवाने को लेकर की मारपीट, 4 आरोपी गिरप्तार

हरदोई के पिहानी में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। कुल्लही गांव में बुधवार रात को एक बारात आई थी। अभिवरन की बेटी रिचा का विवाह उदरा सुरसा निवासी शिवम के साथ होना था।

बारातियों के नाश्ते के बाद द्वारचार की रस्म चल रही थी। इसी दौरान कुल्लही गांव के अरुण, आकाश, सोनू और धीरज नशे में धुत होकर बारातियों के बीच पहुंच गए। वे जबरदस्ती अपनी पसंद का गाना बजवाने की जिद करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इस झड़प में उदरा सुरसा के रहने वाले राहुल घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाल विद्यासागर पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया और बारात की व्यवस्था को दुरुस्त किया।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल विद्यासागर पाल के अनुसार, शराब के नशे में धुत होकर आरोपियों ने बारातियों के साथ मारपीट की। इस मामले में शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!