A2Z सभी खबर सभी जिले कीअजमेरअनूपगढ़अन्य खबरेअलवरकरौलीकोटाङीङवाणा-कुचामनदेशनागपुरराजस्थान

त्रिमूर्ति ऑपरेशन सफल…. लापता बच्चे मिले। 

आम जन ने पुलिस कि कार्य शैली कि सराहना

ङीङवाणा-कुचामन जिले के परबतसर थाना क्षेत्र में 6 दिन पूर्व एक साथ शहर के तीन बच्चे लापता होने का मामला समाने आया है। परिजनों ने पुलिस को 12 अप्रैल को परबतसर शहर से हरिसिंह 8 वर्ष, नंदु सिंह 13 वर्ष, रघुवीर 6 वर्ष निवासी श्याम कॉलोनी के रहने वाले हैं यह तीनों बच्चे शनिवार को दोपहर 2 बजे घर से निकले हुए थे। शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने तलाश की लेकिन कोई आता पता नहीं चला । परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रकरण की घटना को गंभीरता से देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर एवं वृताअधिकारी वृत्त मकराना द्वारा पुलिस थाना परबतसर, मकराना, गच्छीपुरा, पीलवा से अलग अलग टीमो का गठन कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस थाना परबतसर द्वारा लगातार मेहनत कर परबतसर, मकराना, कुचामनसिटी, जोधपुर, अजमेर, में विभिन्न स्थानों के करीब लगे 550 सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर आसूचना संकलन कर, तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से प्रकरण में पलायनकर्ता बालक रघुवीर,हरिसिंह, नंदुसिंह, अजमेर रेल्वे स्टेशन से दस्तायाव किया गया। पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान से पाया कि पलायनकर्ता नंदु सिंह पूर्व में भी एक बार जोधपुर एवं अजमेर जा चुका है। तथा अपने साथी बालकों को घुमाने का ख्वाब दिखाकर अपने साथी बालक रघुवीर तथा हरिसिंह को अपने साथ कस्बा परबतसर से लेकर रेल्वे पटरियों के सहारे मकराना रेल्वे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन से जोधपुर पहुंचकर अपने साथी बालकों को नान्दङ गौ शाला के पास जोधपुर लेकर गया वहा से वापस रेल्वे स्टेशन जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन तथा वहां से अजमेर रेल्वे स्टेशन आये। दिन में रेल्वे स्टेशन के आसपास घूमते ओर रात्री में रेल्वे स्टेशन पर रहते। लापता बालकों को खोजने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिमूर्ति चलाया जिसमे सभी टीमों के द्वारा लगन मेहनत से कार्य की तब जाकर सफलता हाथ लगी। बालको के परिजनों तथा आमजन का सहयोग, प्रशासन पर जताये गये भरोसे के कारण पुलिस ने दुगुने उत्साह काम किया ओर तीनों बालकों के परिजनों को थाने बुलाकर बालकों को सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस के कार्य की कुशलता की सराहना की।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!