
सरदारपुर ग्राम पंचायत अमझेरा मे विधायक निधी से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य का शुक्रवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भूमिपुजन किया। आवागमन मे सुविधा के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधीयो एवं ग्रामीणो द्वारा कई समय से सीसी रोड निर्माण की मांग की जा रही थी जिस पर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विधायक निधी से 4 लाख की लागत से शोभाराम जमरा के घर से बलराम वानिया के घर तक सीसी रोड निर्माण की सौगात प्रदान की गई, जिसका शुक्रवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा भूमिपुजन किया गया। भूमिपुजन कार्यक्रम मे सरपंच मन्नुबाई शिवा मकवाना, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी सुरेन्द्रसिंह पटेल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल मुकाती, मण्डलम अध्यक्ष लोकेश हामड, उपसरपंच अर्जुन मोहनिया, वरिष्ठ नेता शौकत बाबा, राम केवट, चांद शैख, सचिव गोपाल कुमावत आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।