बच्चो, महिलाओं व किशोरी बालिकाओं में कुपोषण को कम करने पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन
पोषण किट, आयरन एवं केल्शियम की गोलियों वितरित की
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या की उपस्थिति में स्वामी विवेकानन्द सभागृह मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण पखवाड़ा अभियान 08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित किया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चो, महिलाओं व किशोरी बालिकाओं में कुपोषण को कम करना है। इस दौरान स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा एवं गर्भवती माताओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हे पोषण का महत्व बताकर पोषण किट का वितरण किया तथा आयरन एवं केल्शियम की गोलियां दी गई। कार्यक्रम में गर्भवती माताओ को पुष्पाहार से सम्मानित किया गया। स्वस्थ्य बालक बालिकाओ को सम्मानित कर पोषण किट दी गयी और उन्हें पुष्पाहार से सम्मानित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आवास्या द्वारा पोषण के महत्व के बारे मे समझाया गया एवं आयरन को अवशोषित करने के लिये विटामीन सी एवं संतुलित आहार के बारे मे समझाया गया। इसके अतिरिक्त पोषण ट्रेकर एप में इन्ट्री के बारे मे एचसीएमटीएचआर और बच्चो का हाइट, वेट की इन्ट्री की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सुनिल मोरे, जिला समन्वयक विवेक चौबे, ब्लाक समन्वयक रामशंकर गोरे, मयंक चुरे, मुकेश गीते एवं समस्त पर्यवेक्षक ग्रामीण एवं शहरी की एवं हितग्राही उपस्थि रहे।