
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 25 अप्रैल 2025 भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य कर्यालय डां सोमनाथ यादव मुख्य आयुक्त व कैलाश सोनी राज्य सचिव रायपुर के निर्देशन में आज जीपीएम जिले के जिला उप डाकघर कलेक्ट्रेट के सामने, ज्योतिपुर तिराहा, भारत माता चौक (संजय चौक), गौरेला बस स्टैंड, रेस्ट हाउस व रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड के पास प्याऊ घर खोला गया है।
भारत स्काउट एंड गाइड गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला मुख्य आयुक्त नीरज जैन, गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे, दीपक शर्मा जिला संयोजक धर्म जागरण, ए.एस.पी. श्री ओम चंदेल , नरेंद्र कुमार तिवारी प्राचार्य सेजस सेमरा, पार्षद अंकुर विश्वकर्मा एवं अन्य नगर के गणमान्य नागरिक के द्वारा राजगीरों को जल पिलाया गया ।
इस अवसर पर मेरा प्रयास नगर विकास के संयोजक श्री प्रदीप जायसवाल (पाडे ) के द्वारा घड़ा प्रदान किया गया।
अभिषेक शर्मा जिला सचिव स्काउट और गाइड डी.ओ.सी. अर्चना समुएल मसीह, तीरथ प्रसाद बडगइयां जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, देवचरण कश्यप शैलेश संत मसीह व स्काउट गाइड और रोवर रेंजर उपस्थित रहे।
अति शीघ्र गौरेला जनपद, पेंड्रा के कुछ दो-तीन स्थानों पर प्याऊ घर खोला जाएगा जिसमें जिले के स्काउटर गाइडर व स्काउट गाइड अपनी सेवाएं स्वेच्छा से दे सकते हैं।