A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

वाराणसीः पेड़ से लटकता मिला हाईस्कूल के छात्र का शव, हत्या का आरोप

वाराणसीः पेड़ से लटकता मिला हाईस्कूल के छात्र का शव, हत्या का आरोप

वाराणसीः पेड़ से लटकता मिला हाईस्कूल के छात्र का शव, हत्या का आरोप

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा गांव के पानी टंकी के पास शुक्रवार को संदिग्ध हालात में नीम के पेड़ से लटकती हाईस्कूल के छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। छात्र नीलू (17) का शव पेड़ की डाली से लगे गमछे से बने फांसी के फंदे पर लटक रहा था। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में शव को उतार लाये। पुलिस जब पहुंची तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। मृतक नीलू डगहरिया गांव स्थित एसबीपी इंटर कालेज के दसवीं का छात्र था।  दोस्तों के साथ निकला था घूमने, नही लौटा

 

जानकारी के अनुसार खोचवां गांव निवासी भइया लाल की तीन संतानों में नीलू छोटा था। वह कक्षा दस का छात्र था और इसी साल परीक्षा दिया था। नीलू गुरुवार की देर शाम गांव के ही अपने तीन-चार दोस्तों संग घूमने निकला। देर रात तक परिजन उसका इंतजार करते रहे। जब वह नही आया तो परिजन तरह-तरह की आशंकाओं से घिर गये और उसकी तलाश करने लगे। परिवारवाले शुक्रवार की सुबह उसकी तलाश कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि एक किशोर की लाश पानी टंकी के पास पेड़ से लटक रही है। परिवार के लोग भाग कर पहुंचे और शव फंदे से उतारकर उसे घर लेते गये। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कहाकि नीलू घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था। इसके बाद उसकी लाश फंदे से लटकती मिली। इसमें जरूर कोई साजिश है और उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटकाया गया है। क्योंकि उसके शव के पास एक रस्सी भी मिली है। उधर, फोरेंसिंक टीम ने भी मौके की जांच की और साक्ष्य जुटाए है। पुलिस नीलू के साथ निकले दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मौके पर एसीपी राजातालाब और थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम द्रष्टया फांसी लगाने का मामला प्रतीत होता है। मामले की जांच के बाद असलियत का पता चल सकेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!