
जेठमल मुथा
दिल्ली से श्रीनगर इसी महीने ट्रेन चलने की संभावना, दिल्ली-श्रीनगर रूट पर कटरा से बनिहाल ट्रैक का 97% काम पूरा, इसके शुरू होते ही कश्मीर से जुड़ जाएगी राजधानी, दिल्ली से कटरा और बनिहाल से वाया श्रीनगर होते हुए बारामूला पहुंचेंगे, अभी सड़क रास्ते से दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने में लगते है 18 घंटे से ज्यादा, ट्रैक शुरू होने से नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 12 घंटे, सरकार इस इस हाई स्पीड ट्रैक पर कर रही वंदे भारत चलाने की तैयारी, नई दिल्ली-कटरा और बनिहाल से बारामूला ट्रेन पहले से चल रही, कटरा-बनिहाल ट्रैक शुरू होते ही नई दिल्ली से श्रीनगर चंद घंटों में पहुंच सकेंगे, दो साल में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) तक ट्रेन दौड़ने लगेगी, नया रूट बनने से सेना 15 घंटे में दिल्ली से LOC पहुंच जाएगी