
हाइलाइट्स
1 ISC स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया.
2 छात्रों ने नृत्य, नाटक और गीतों से समा बांधा.
3 मेधावी छात्रों को मेडल,प्रमाणपत्र एवं ट्राफी से पुरस्कृत किया गया
बलिया।भारत उत्सवों का देश है, लेकिन किसी भी विद्यालय के लिए उसका वार्षिक उत्सव सबसे खास होता है । ये न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इसी कड़ी में शनिवारको बलिया जनपद के रानीगंज बाजार स्थित इंडियन स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन्स में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय की निदेशिका सरिता सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वार्षिकोत्सव विद्यालय का दर्पण होता है: सरिता सिंह
विद्यालय की निदेशिका सरिता सिंह ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का दर्पण होता है, उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का चरित्र निखारा जाता है।उन्होंने कहा कि यह स्कूल बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके सांस्कृतिक और नैतिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय के प्रधनाचार्य सत्येंद्र यादव ने अविभावकों के सामने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड रखी और मेधावियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र,अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।