
बिग ब्रेकिंग महिला बाल विकास विभाग को एक अदना सा कर्मचारी कर रहा बदनाम, बसूलीबाज बड़े अधिकारियों और अपनी पहुंच का हवाला देकर करता है बसूली,उचेहरा से शिकायत मिलने पर नागौद किया गया स्थानांतरित ,वहा भी कर दिया बड़ा खेला आगनवाड़ी में सहाइका की नौकरी लगवाने के नाम पर कर डाली लाखों की वसूली, विडियो हुआ वायरल, मामला है नागौद परियोजना क्रमांक 1 का जहां पदस्थ भ्रत्य मेघराज चतुर्वेदी जो भोले भाले लोगो से ख़ुद को बड़ा अधिकार बता कर नौकरी दिलवाने के नाम पर की वसूली, विडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते है उक्त व्यक्ति की बाते और लेने देन का विडियो हुआ वायरल !!