आगर-मालवा। 9 मई शुक्रवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिले की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं और सतर्कता को लेकर विभागीय अधिकारियों की एक बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली गई जिसमें कलेक्टर ने कहा कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाए। आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाएं को और अधिक मजबूत कर ले। वर्तमान हालातां को देखते हुए जिले में पूरी सतर्कता रखी जाए। पुलिस, राजस्व सहित सभी विभाग आपसी समन्वय रखकर कार्य करे तथा अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक एहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से लागू करे। सभी विभाग परस्पर तालमेल रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करे।
कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि ग्राम कोटवार एवं अन्य मैदानी अमले को भी ग्रामों में विशेष सतर्कता बरतने हेतु कहा जाए। होटल, लॉज में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रतिदिन संचालक को थाने पर उपलब्ध करवाने हेतु पाबंद करे। कलेक्टर ने कहा कि नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े विभाग के अधिकारी और फील्ड अमला किसी प्रकार के अवकाश पर नहीं जाए तथा नागरिक सुविधाओं को सुचारू रखने में तत्पर रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपना मोबाइल चालू अवस्था में रखें तथा व्हाट्सएप भी देखते रहे। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक सोशल मीडिया पर किसी प्रकार अफवाहों पर ध्यान न दे, न ही भ्रामक जानकारी पोस्ट, कमेंट और शेयर करे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को ओर अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दे तथा सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाने वाली पोस्ट को रीपोस्ट, कमेंट, शेयर न करे। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख से कहा कि जागरुक होकर अपने दायित्व का निर्वहन करे। होटल लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड एवं अन्य जानकारी ली जाए।
बैठक में एडीएम आरपी वर्मा, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एसडीएम आगर किरण बरबड़े, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,,
7415389901
निर्वहन करे। होटल लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड एवं अन्य जानकारी ली जाए।
बैठक में एडीएम आरपी वर्मा, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एसडीएम आगर किरण बरबड़े, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,,