A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पूर्बी सिंहभूम जिला उपाउक्त को ज्ञापन सौंपा गया ।

जमशेदपुर पूर्बी सिंहभूम जिला उपाउक्त को सर्वदलिए एकता मंच की ओर से ज्ञापन सौंपा गया ।


सेवा मंे,
श्रीमान उपायुक्त महोदय,
पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

विषय: एक व्यक्ति विशेष को सुविधा दिलाने के एवज में सार्वजनिक रोड-रास्ता को बंद कर, सौंदर्यकरण (रोड-रास्ता चैड़ीकरण) के नाम पर गरीबों को उजाड़ने,
हजारों पेड़ों को काटना, जमशेदपुर वासियों के प्राप्त नागरिक सुविधा को छिनने के प्रयास एवं जनता को संविधान के द्वारा प्राप्त तीसरे मत का अधिकार, स्थानीय सरकार को चुनने का संवैधानिक अधिकार को छिनने के साजिश के संबंध में

महाशय,
निवेदन पूर्वक यह आपको कहना चाहते हैं कि जमशेदपुर के संस्थापक आदरणीय जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सपनों का शहर जमशेदपुर को किसके आदेश से साजिश के तहत उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है ? महाशय, कदमा स्थित के. डी फ्लैट मैन रोड एवं आउट हाऊस रोड (दोनों रोड) जो लगभग 100 साल पुराना है किसके आदेश से रातों-रात गेट लगाकर बाउंड्री वॉल कर बंद कर दिया गया है ? सौंदर्य करण (रोड- रास्ता चैड़ीकरण) के नाम पर कदमा, सोनारी, मानगो, डिमना, साकची, बिष्टुपुर सहित षहर के प्रत्येक स्थान के गरीबों, दुकानदारों, एवं निवासियों को उजाड़ा गया बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये। सड़क किनारे कई हजार पेड़ों को काट दिया गया, पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जब कि यह अनिवार्य है कि एक पेड़ को काटे जाने पर 10 पेड़ लगाना है। जमशेदपुर वासियों को यहां के छोटे-छोटे बच्चे, जो खेल के मैदान में खेलते थे, उसे छीन लिया गया, कई स्कूलों, कॉलेजों को बिना सूचना के बंद कर दिया गया, शिक्षा-स्वास्थ्य एवं पीने का पानी का भी व्यापरीकरण कर दिया गया, 100 साल से भी ज्यादा पुराने रहने के घर, मकान, क्वार्टरों को खंडहर खाना बनाकर षराब एवं जुए का अड्डा बनाया जा रहा है। एक साजिश के तहत पूरे शहर को उजाड़ा जा रहा है, जमशेदपुर वासियों के प्राप्त नागरिक सुविधा को छिनने का प्रयास किया जा रहा है, जनता को संविधान के द्वारा प्राप्त तीसरा मत का अधिकार, स्थानीय सरकार को चुनने का
संवैधानिक अधिकार को छिनने का साजिश किया जा रहा है, नागरिक प्रशासन को अपने हाथ में लेकर क्या टाटा कंपनी के वर्तमान अधिकारियों के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के तहत जमशेदपुर वासियों को गुलाम बनाना चाहती है ? नागरिक सुविधाओं के नाम पर अनैतिक ढंग से कुछ विशेष और खास व्यक्तियों को सुविधा (क्वार्टर, बंगला) दी जा रही है, उसकी जांच करें। जनप्रतिनिधियों को सुविधा देने के इमेज में रोड रास्ता को बंद किया जा रहा है, नागरिकों की दुकान, मकान कारोबार को उजाड़ा जा रहा है, गरीबों की रोजी-रोटी छिनी जा रही है, यह सब अविलंब बंद होनी चाहिए, एक व्यक्ति विशेष को सुविधा दिलवाने के लिए सार्वजनिक रोड-रास्ता को बंद कर दिया गया, इन सारी चीजों की जांच कर यथा स्थिति अविलंब बहाल कर पुरानी व्यवस्था को लागू करें।
कृपया करके आम जनमानस के दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र संज्ञान लेकर एक पखवाड़े के भीतर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें, जिसके लिए आम जनता एवं षहरवासी सदैव आपका आभारी रहेगा अन्यथा हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। आज किस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री विष्णु भगवान पाठक, श्री सुरेश दत्त पांडे जी, जेपी आंदोलनकारी सह पूर्व छात्र नेता योगेश शर्मा, आलोक रंजन, विनोद डे, विकास कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, भगवत मुखर्जी, अमन खान, शाहिद खान, सपन रॉय, प्रियजीत कौर, प्रमोद गोप, कन्हैया पांडे, बीबी पाठक, विकास कुमार, एचडी पांडे, संदीप शर्मा, जुनैद खान, मूसीन खान, हाजि मोहम्मद मोहसिन, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण बनर्जी, सोमनाथ बनर्जी, मुकेश सिंह, सुशांत कुमार, अभिषेक शर्मा, लकी खान, संजय सिंह, अनुपम भट्टाचार्य, विवेक महतो, कार्तिक मुंडा, राजेश गोप, अजय माझी, जितेंद्र महतो, आकाश तारा, लव सिंह, राजू सिंह, नीलू सिंह, सुप्रियो शाह, गुरमीत सिंह, अरुण पांडे, सुनील सिंह, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, जितेंद्र प्रमाणिक, रिशु गुप्ता, सौरभ सिंह, विकास सिंह, आशीष पात्रो, आसिफ खान,नावेद अंसारी, शाकिब खान, वसीम शेख, गुफरान खान, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद रकीब, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद तौसीफ, नवाब खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे!

भवदीय

संजीव आचार्य
सन्योजक्.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!