A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

असंगठित मजदूरों की मांगों को लेकर प्रबंधन और जेएलकेएम के बीच वार्ता हुई विफल।।

जेएलकेएम ने किया 30 जून से अनिश्चितकालीन धरना की घोषणा

असंगठित मजदूरों की मांगों को लेकर प्रबंधन और जेएलकेएम के बीच वार्ता हुई विफल।।

जेएलकेएम ने किया 30 जून से अनिश्चितकालीन धरना की घोषणा

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को स्थानीय सीसीएल प्रबंधन, हेम्स कंपनी और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई।जिसकी अध्यक्षता पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार और संचालन कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी नागेश कुमार गोपाल ने किया।इस वार्ता में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के द्वारा बचरा रेलवे साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों की विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित सौंपे गए मांग पत्र पर चर्चा की गई।जिसमें मुख्य रूप से असंगठित मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने,एचपीसी का लाभ देने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई।वक्ताओं ने कहा कि इससे पूर्व दो महीने पहले हेम्स कंपनी के साथ वार्ता हुई थी,जिसमें असंगठित मजदूरो का वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वेतन में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी अभी तक नहीं की गई है,जिसके कारण मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है।मजदूरों की परेशानी को देखते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने आंदोलन का आह्वान किया है।इधर काफी विचार विमर्श के बावजूद वार्ता में किसी भी प्रकार की सहमति नहीं बनने के कारण वार्ता विफल हो गई।सीसीएल प्रबंधन और कंपनी के द्वारा इसके लिए समय मांगा गया,लेकिन जेएलकेएम द्वारा इसे स्वीकार नही किया गया। वार्ता विफल होने के बाद पार्टी के द्वारा 30 जून से पिपर वार महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा कर दी,जिससे प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है।वार्ता में मुख्य रूप से पिपरवार महाप्रबंधक संजीव कुमार,कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी नागेश कुमार गोपाल,एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर हेमचंद महतो,कार्मिक प्रबंधक अरुण कुमार महतो,साईडिंग मैनेजर धीररप्रताप सिंह,हेम्स कम्पनी के डेगन प्रजापति, आरबी सिंह के अलावा जेएलकेएम के बड़कागांव विधानसभा प्रभारी बालेश्वर महतो,रतिया गंझु,बिजय कुमार महतो,दीपक कुमार महतो,कृष्णा यादव,महेंद्र कुमार महतो,मुंशी महतो सहित काफी संख्या में असंगठित मजदूर मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!