
खिमलासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 35 हज़ार की अवैध शराब जप्त की
आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा
खुरई। खिमलासा
क्षेत्र में जगह जगह अवैध शराब विक्रय को लेकर पुलिस सख्त नजर आने लगी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने में जी जान से मेहनत कर रही है। जिसका परिणाम भी मिला खुरई रोड पर करमपुर के पास से 35 हज़ार की अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि फरकना मोहल्ला खिमलासा का रोहित उर्फ मोनू यादव अवैध रूप से शराब इक्कठी कर क्षेत्र में विक्रय कर रहा है। पुलिस ने मुखविर द्वारा बताई जगह करमपुर पठार पहुंची तो वहां मोनू यादव मौके पर मिला। पठार की झाडियो में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे हुये था। जिसे खोल कर देखा तो उसमें लाल रंग की देशी शराब रखी मिली। जिसे मय वोरी के जमीन पर खाली कराकर गिनती किया तो कुल 350 पाव मिले जिसकी कीमत करीबन 35,000 रूपय है। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित उर्फ मोनू पिता मिहीलाल यादव उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 फरकना मोहल्ला थाना खिमलासा बताया। उक्त शराब रखने का वैध लायसेंस व दस्तावेज मांगे जो नहीं मिले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मौके से 4 पाव देशी मसाला शराब परीक्षण हेतु निकाल कर सील बंद किया। रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।