A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशनई दिल्लीबिहारसीवान

राशनकार्ड धारकों को मिलेगा कैरी बैग,होगी सहूलियत

राशनकार्ड धारकों का होगा लाभ

राशनकार्ड धारकों को मिलेगा कैरी बैग,होगी सहूलियत! !

सीवान: जिले के राशनकार्ड धारकों की खुशखबरी है। खाद्य एवंम उपभोक्ता विभाग के अपर सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न रखने के लिए अब बैग भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को फरमान जारी कर दिया गया है।कैरी बैग वितरण के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अपर सचिव ने जिला अधिकारी को निर्देश दिया है। कैरी बैग में ही उपभोक्ता अब आसानी से जन वितरण प्रणाली दुकान से अनाज का उठाव करेंगे।सीवान के जिला पूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि एफसीआई से कैरी बैग मिलने वाला है। जल्दी ही कैरी बैग पीडीएस दुकानदारों के माध्यम से वितरण शुरू कर दिया जाएगा। उपभोक्ता पीडीएस दुकानदारों के पास से अपना कैरी बैग ले सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। कोरोना काल के समय से ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारी को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाता है। वितरण के लिए संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर बकायदा लाभार्थी को बैग प्रदान किया जाएगा।जिले में कुल 1645 जन वितरण प्रणाली दुकान है। कुल राशन कार्डो की संख्या 5 लाख 16 हजार है। खाद्यान्न लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने घर से बोरा लाना पड़ता था। अब शासन की तरफ से सभी उपभोक्ताओं को मजबूत वाला बैग देने का निर्णय लिया गया है। ताकि उनको खाद्यान्न कोटेदारों के यहां से घर ले जाने में दिक्कत न हो। इसके देखते हुए एफसीआई  से वितरण के लिए बैग उपलब्ध कराया जाएगा। चूंकि जनता से सीधे जुड़ा हुआ यह मामला है इसलिए इसके लिए नोडल अधिकारी की तैनाती भी की गई है। शासन की तरफ से आदेश आ गया है। इससे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया जा चुका है। अभी बैग की तरफ से नहीं आया है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए राशन कार्ड धारकों को अब आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 31 मार्च तक सभी कार्ड धारकों को आधार कार्ड से थंब इंप्रेशन के माध्यम से जोड़ना होगा। बहुत ऐसे कार्ड धारक हैं, जो दो अलग-अलग जगह से राशन का उठाव करते हैं। उन्हें रोकने के लिए आधार कार्ड से लिंक कराया जाएगा। इसके बाद राशन कार्डधारकों को वितरण किया जाना है।

Back to top button
error: Content is protected !!