सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव-शिवानी जैन एडवोकेट
आल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपसे पुलिस अधिकारी बनकर फोन पर कहता है कि आपके बेटे ने अपराध किया है और बदले में पैसे की मांग करता है तो आप साईबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।कोतवाली सदर पुलिस हाथरस, साइबर सेल व सर्विलांस सैल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ठग को गिरफ्तार किया है। एसपी महोदय ने गिरफ्तार करने वाली टीम को₹25000 इनाम देने की घोषणा की है।एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी संजय कुमार अग्रवाल द्वारा लगभग सवा महीने पहले कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 1 जनवरी को व्हाट्सएप नंबर पर फोन आया था फोन करने वाले ने उनसे कहा था कि उनके बेटे ने अपराध किया है। इसके बदले में रुपए देने है। घबराकर संजय ने अलग-अलग खातों में करीब ₹12लाख डाल दिए।मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, डॉ एच सी राजेंद्र कुमार जैन, मानवाधिकार सहयोग संघ भारत की संयुक्त सचिव डॉ एच सी अंजू लता जैन, थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के फोन आने के बाद पुलिस प्रशासन की मदद ले। असुरक्षित और फेक वेबसाइट पर जाने से बचें। पासवर्ड को जरूर बदले।
शिवानी जैन एडवोकेट
स्ट्रिक्ट वूमेन चीफ़