10 मार्च को होगा भारत बंद? शंकराचार्यों ने दिया अल्टीमेडम, संतों ने सरकार से की यह मांग
हिंदू धर्म में गौ को देवता दर्जा दिया गया है। अब देश के शंकराचार्यों ने गाय को राष्ट्रीय गौ-माता को दर्जा मिलने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि हमने गाय के पक्ष में आने वाली 10 मार्च को भारत बंद बंद बुलाया है, अगर फिर मांग पूरी नहीं की गई तो सभी साधु-संत चार दिन बाद 14 मार्च को पैदल संसद तक पैदल मार्च करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- इन 75 सालों में ना जाने कितनी पार्टियों ने कितनी बार सरकारें बनाईं, धर्म के नाम पर वोट भी मांगे, लेकिन इन सभी दलों ने आज तक गौ हत्या को रोकने के लिए कोई सख्त नियम नहीं बनाए। इसलिए हमने मांग की है कि गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले, इसलिए 10 मिनट के लिए भारत बंद रहेगा।