
अखिल भारतीय बावरी समाज राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान कैलाश चंद्र बोरा जी पहली बार रोहट आने पर जालौर रोड चौराहे पर अखिल भारतीय बावरी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम दानासनी के नेतृत्व में बावरी समाज ने किया भव्य स्वागत अखिल भारतीय युवा बावरी समाज सेवा संघ हुए 3 मार्च को चुनाव मैं हुए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र बोहरा धन्यवाद यात्रा पर पाली दौरे पर हैं समाज के लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत बोहरा साहब ने ओम बन्ना के दर्शन किए और समाज के लोगों से मिलकर समाज विकास की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद किया भव्य स्वागत रोहट में समाज बंधुओ से समाज मे शिक्षा पर ध्यान देने व राजनीतिक मे भागीदारी व नशा मुक्ति सहित अनेक मुद्दों पर मंथन किया और समाज के युवा पीढ़ी को राजनीतिक भागीदारी हेतु आगे आने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया पाली जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम दानासनी ने बताया की विभिन्न स्थानों पर समाज बंधुओ से मुलाकात कर आगामी दिनों में संगठन विस्तार करने हेतु चर्चा की वह राजस्थान युवा बावरी समाज सेवा संघ से नए लोगों को जोड़ने हेतु बातचीत की इस दौरान खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल, रोहट तहसील अध्यक्ष शिवाराम अरटिया, गुमान सिंह पाली, सासाराम जी जोधपुर ,गणपत लाल जी पाली, ओमाराम निमली, राजूराम दूधिया सरवन राम भाकरी प्रकाश रामपुर गणपत राम से फॉर्म, प्रकाश बावरी गुरलाई, छोटा राम रामपुर, संतोष बावरी रोहट ,खेमाराम निमली, गिरधारी राम मुकनपुरा ,मीठालाल भाकरी वह समाज के लोग मौजूद रहे