
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 28 अप्रैल 2025 राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा अरपा सभा कक्ष में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक उपरांत कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने उन्हें नंदी और पर्यटन पर आधारित काफी टेबल बुक स्मृति स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्यचिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने भी जिला रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया और उनके गले में स्कार्प पहनाया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा और सभी विभागों के अधिकारी गण शामिल थे।