
✍️अजीत मिश्रा✍️
🗞️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, गोरखपुर और देवरिया जनपद का दौरा करेंगे सीएम, 12.15 बजे राजकीय महाविद्यालय देवरिया पहुंचेंगे, 12.20-1.20 बजे तक राजकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम, जैसौली का उद्घाटन, परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 1.45 बजे एमपी पॉलिटेक्निक गोरखपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, 3.45 बजे गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, 4 बजे गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, चरगांव का उद्घाटन करेंगे , गोरक्षनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी।
🗞️लखनऊ- लखनऊ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 11 लाख की ठगी, आसिफ हुसैन से रिश्तेदार जायर हुसैन ने की ठगी, नेहरू एन्क्लेव में फ्लैट दिलाने के नाम पर 11 लाख ठगे, एचसीएल में कार्यरत है दुबग्गा निवासी आसिफ हुसैन, आरोपित ने फ्लैट अपना बताया था, बाद में हुआ खुलासा, रजिस्ट्री न कराने पर शक होने पर ठगी का हुआ पर्दाफाश, गोमतीनगर पुलिस ने जायर के खिलाफ केस दर्ज किया।
🗞️लखनऊ- बसंत कुंज मामले में विरोध के बाद बैकफुट पर आया LDA, अपर सचिव ने कहा-आवंटन निरस्तीकरण पर होगा पुनर्विचार, आगे के निर्णय के लिए गठित कमेटी 10 मई तक देगी रिपोर्ट, हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना का आवंटन निरस्त हुआ था, बसंत कुंज योजना में 272 प्लॉटों का आवंटन निरस्त हुआ था, आवंटन निरस्त किए जाने के बाद एलडीए बैकफुट पर आया , LDA ने आवंटन निरस्तीकरण के फैसले को स्थगित कर दिया, आगे के निर्णय के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है, कमेटी देखेगी कि योजना के लिए जमीन किस तरह मिल सके, ताकि आवंटियों को प्लॉट दिए जा सकें।
🗞️लखनऊ- नगर आयुक्त के निरीक्षण के बाद हड़कंप मचा, दो दर्जन से अधिक कर्मचारी हुए गैरहाजिर, गैरहाजिर, लेट पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी, जिन कर्मचारियों ने बिना बताए ली छुट्टी कटेगा वेतन, वेतन काटने का नगर आयुक्त ने दिए निर्देश, नगर आयुक्त गौरव कुमार ने किया था निरीक्षण।
🗞️लखनऊ- राज्य कर विभाग ने 7500 किलो तंबाकू पकड़ा, दिल्ली से लाया जा रहा था तंबाकू, नहीं थे वैध दस्तावेज, कच्चे तंबाकू की 250 बोरियों से भरा ट्रक पकड़ा गया, जांच के दौरान चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, टीम ने किया जब्त, तंबाकू की कीमत 7-8 लाख बताई गई, सहायक आयुक्त राज्यकर की तहरीर पर केस हुआ दर्ज, नादरगंज-मोहान रोड स्थित टीएस मिश्रा कॉलेज के पास का मामला।
🗞️लखनऊ- लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर पर FIR,. असिस्टेंट प्रोफेसर माद्री काकोटी पर एफआईआर, सोशल मीडिया पर भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप, पहलगाम में हमले के बाद सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट, एबीवीपी लखनऊ के महानगर सहमंत्री ने दर्ज कराई FIR, जतिन शुक्ला उर्फ मनमोहन ने दर्ज कराई एफआईआर, एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस।
🗞️लखनऊ- MD के बदलते ही दबा दी गई दागियों के निलंबन की फाइल, कमेटी की जांच में दोषी मिले थे एसडीओ समेत 3 कर्मचारी, महिला उपभोक्ता के साथ हुआ था फर्जीवाड़ा, उत्पीड़न, राजेश्वरी के साथ हुए फर्जीवाड़े, उत्पीड़न की जांच हुई थी, कमेटी ने जांच में बिजली बिल बनाया जाना गलत पाया, 1,40,447 रुपये का बिजली बिल बनाया जाना गलत पाया , जांच कमेटी ने एसडीओ, बाबू, संविदाकर्मी को दोषी माना।
🗞️लखनऊ- शिक्षा निदेशालय में लगी आग के लिए बनी जांच कमेटी, सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी, एडेड स्कूलों के तबादले, संबंधित फाइलों के जलने की आशंका, प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में आग का शासन ने संज्ञान लिया, जिन 3 अनुभागों में आग लगी थी, उन्हें सोमवार को सील किया, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कमेटी बनाई, उच्च स्तरीय जांच के लिए बनी कमेटी 15 दिन में देगी रिपोर्ट।
🗞️लखनऊ- यूपी भाजपा से जुड़ी हुई बड़ी खबर, मई के दूसरे हफ्ते तक संगठन नहीं जारी करेगा सूची, प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों की सूची अभी जारी नहीं होगी , निगम आयोग बोर्ड की भी सूची जारी नहीं होगी, मनोनीत पार्षदों की सूची भी जारी नहीं होगी , केंद्रीय बदलाव के बाद ही जारी होगी सूची।
🗞️अम्बेडकरनगर- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का अम्बेडकर नगर दौरा आज , सुबह 10.55 बजे अंबेडकर नगर पहुंचे ब्रजेश पाठक, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर में आयोजित है कार्यक्रम, नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे डिप्टी CM, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर का निरीक्षण करेंगे पाठक, निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, 12.45 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे डिप्टी सीएम।
🗞️शाहजहांपुर- शहर में खुलेआम चली ताबड़तोड़ गोलियां, दबंग ने तीन सगे भाइयों को मारी , मामूली कहासुनी के चलते मारी गोलियां, दबंग ने एक गाड़ी में भी आग लगाई, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, आरोपी दबंग शेरू और उसके साथी फरार, थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में हुई वारदात।
🗞️इटावा- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, हादसे को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के हुए रोंगटे खड़े, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, ट्रैक पर मिला बैग में रखे दस्तावेजों से हुई शिनाख्त, रेलवे पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना, दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना फाटक की घटना।
🗞️बहराइच – अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई बाइक, बाइक से हुई टक्कर के बाद टूटा बिजली पोल, हादसे में बाइक चालक की हुई दर्दनाक मौत, पयागपुर के चाती गांव का रहने वाला था मृतक, इलाज के दौरान मृतक युवक की हुई मौत , पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , पयागपुर इलाके के शिवदहा रोड पर हुआ हादसा।
🗞️मेरठ – झोलाछाप से रिश्वतखोरी में CMO की मेहरबानी, रिश्वतखोर डॉक्टर का सिर्फ पटल बदल दिया गया, आरोपी डॉ महेश चन्द्र भंडार के प्रभारी बने रहेंगे, डीएम के आख्या मांगने पर CMO ने किया खेल, एक्शन के नाम पर रिश्वतखोर को CMO का संरक्षण, ड्राइवर, बाबू के साथ रिश्वतखोरी करते बना वीडियो, सरकार के प्राथमिकता अभियान में घुसा भ्रष्टाचार।
🗞️बस्ती- मिट्टी पाटने के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद , घायल दीनानाथ के परिजन एंबुलेंस से पहुंचे SP कार्यालय, पीड़ित का आरोप मिट्टी गिराने के दौरान किया हमला, परमात्मा चौधरी ने संतकबीरनगर से बुलाए थे गुंडे-पीड़ित , विवाद के दौरान पत्नी,बेटे, बहू की मनबढ़ों ने की पिटाई, थाने पर घंटों इंतजार के बाद भी नहीं हुई कोई कारर्वाई, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कबरा गांव का पूरा मामला।
🗞️मेरठ – कस्तूरबा स्कूल में छात्राओं के लापता होने का मामला, BSA आशा चौधरी पर एक्शन के बजाय हुई मेहरबानी, मामले की जांच रिपोर्ट दबाकर बैठ गया जिला प्रशासन, जानकारी होने के बाद BSA ने अफसरों को नहीं बताया, देर रात तक छात्राओं के गायब होने की खबर छुपाई गई, BSA को पहले से थी स्कूल में लापरवाहियों की जानकारी , कस्तूरबा स्कूल की गलतियों पर बीएसए पर्दा डाल रही थी, महिला आयोग की सदस्य के बीएसए पर गंभीर आरोप है, छात्राओं को लात मारने वाली शिक्षिका पर एक्शन नहीं किया, छात्राओं को घटिया भोजन पर भी बीएसए की कार्रवाई नहीं।
🗞️मुजफ्फरनगर – DIG अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 4 बदमाशों को लगी पैर में गोली, घायल 4 बदमाशों सहित 12 बदमाश गिरफ्तार, बदमाश सोमपाल-रविंद्र पर 10-10 हजार का इनाम, बदमाशों से 4 तमंचे, एक कैंटर गाड़ी भी मिली, बदमाशों से चोरी करने का उपकरण भी मिला, बदमाशों के खिलाफ कई थानों में 85 केस दर्ज, मंसूरपुर थाने के शाहपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़।
🗞️रायबरेली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रायबरेली दौरा आज, कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे राहुल गांधी, केंद्रीय योजनाओं का जायजा लेंगे राहुल गांधी, बचत भवन में दिशा की बैठक में करेंगे शिरकत, विशाखा फैक्ट्री में 2 मेगावाट सोलर प्लांट का उदघाटन करेंगे, सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे राहुल गांधी, डलमऊ में बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे , 30 अप्रैल को सांसद आवास में करेंगे जनता दर्शन, जनता दर्शन के बाद अमेठी जाएंगे राहुल गांधी, अमेठी स्थित फील्ड गन फैक्ट्री का करेंगे निरीक्षण।
🗞️बहराइच – बड़े भाई को छोटे भाई ने उतारा मौत के घाट, लोहे की रॉड से सिर पर किया ताबड़तोड़ हमला, हमले में बड़े भाई की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मोतीपुर के लोधनपुरवा का रहने वाला था मृतक, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम, पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की FIR, हत्यारे छोटे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोतीपुर इलाके के पंचायत भवन का मामला।
🗞️जालौन- तेज रफ्तार कार चालक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, टक्कर लगते ही पलटा ई रिक्शा हुआ क्षतिग्रस्त, हादसे के बाद ई रिक्शा सवार लोगों में मची चीख पुकार, 2 महिलाओं सहित 5 लोग घायल, 1 की हालत नाजुक, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनियारा के पास का हादसा।
🗞️दिल्ली- दिल्ली कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, 12 बजे शुरू होगी दिल्ली कैबिनेट बैठक, सीएम रेखा करेंगी बैठक की अध्यक्षता, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा।