जावरा –सीताराम बाग स्थित हनुमान मंदिर के पास वाले नाले की सफाई शुरू हो गई है। आज सुबह 9 बजे नपा मेट प्रकाश बाबा सफाई अमले के साथ मौके पर पहुंचे और सफाईकर्मियों को उक्त नाले की बेहतर सफाई करने के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले सीताराम बाग के बाहर बना नाला साफ सफाई के अभाव में मन्दिर पर दर्शनार्थ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी का कारण बना हुआ था। मामला जलकल प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी के संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत सम्बन्धित वार्ड के सफाई मेट को मोबाईल लगाकर उक्त नाले को जल्द साफ करवाने को कहा था। जबकि स्वास्थ्य विभाग उनके जिम्मे नहीं होने के बावजूद उन्होंने नगर की समस्या को ध्यान में रखते हुए समस्या के निराकरण में अपनी रुचि दिखाई। इससे यह साबित हो गया कि भले ही वे जलकल विभाग के चेयरमैन हो, लेकिन नपा सीमान्तर्गत लोगों की दिक्कतों का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। इसके बाद मंगलवार को सुबह से ही मेट अमले के साथ सीताराम बाग पहुंचे और वहां खड़े रहकर नाला से कीचड़ व गन्दगी बाहर निकलवाई। मेट बाबा के अनुसार इस नाले में दूषित पानी जमा नहीं हो इस हेतु पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब इस नाले की नियमित साफ-सफाई होगी।