A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनराजनीति और प्रशासनराजस्थानसमाचारस्थानीय समाचार

जिला कलेक्टर ने कि जनसुनवाई

रात्रिकालीन चौपाल कार्यक्रम आयोजित

ङीङवाणा-कुचामन जिले के परबतसर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुढा आई टी केंद्र में सोमवार को ङीङवाणा-कुचामन जिला कलेक्टर पुखराज सैन द्वारा रात्रि चौपाल आयोजन किया गया। रात्रिकालीन चौपाल में जिला कलेक्टर ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इन सभी सुविधाओ का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। चौपाल में मकराना उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल, परबतसर उपखंड अधिकारी राम कुमार टांडा मकराना तहसीलदार महेन्द्र मुवाल प्रधान सुनीता भीचर, मकराना, थानाधिकारी परबतसर, आर आई मकराना, दशरथ सिंह पटवारी भू विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, शिक्षा, जलदायक, पेंशन, आंगनबाड़ी, सहित कई विभागों के अधिकारीयो की मौजूदगी में जनसुनवाई की गई जिसमें कलेक्टर ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुनकर उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गुढ़ा सरपंच सुरेश कंवर ने ग्राम दिलढाणी में गौ शाला निर्माण के लिए दिलढाणी में स्थित सरकारी जमीन से 5 बीघा जमीन आवंटित करने ज्ञापन सौंपा साथ ही गुढ़ा डंपिंग यार्ड के पास शहर से आवारा कुत्ते छोड़ने के कारण आये दिन राहगीरों, वाहन चालकों, बकरियों के साथ छोटे बच्चों को काटने की बढ़ती घटनाओं को ओर ओवर ब्रिज पर उचित लाइटिंग नहीं होने के कारण दुर्घटना होने को लेकर जैसी समस्याओं से अवगत करवाया गया।

जन सुनवाई में आये विभिन्न परिवादीयो ने अपनी समस्याओं का समाधान पाकर कलेक्टर का आभार प्रकट किया।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!