
गोरमी न्यूज रिपोर्टर अवधबिहारी शाक्य नगर गोरमी मैं भगवान परशुराम की जयंती को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा भगवान परशुराम के चल समारोह का गोरमी के गौतम ऋषि मंदिर से शुभारंभ कर यादव मोहल्ला थाना रोड मेन बाजार कचनाव रोड से होते हुए गौतम ऋषि मंदिर पर समापन किया गया जिसको सफल बनाने में सभी क्षेत्र वासियों का काफी योगदान रहा। तथा चल समारोह के दौरान सभी लोगों मैं काफी उत्साह दिखाई पड़ा।