A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर वेतन नहीं मिलने,स्वास्थ्य भवन, नवा रायपुर का घेराव करेंगे,

*एनएचएम कर्मचारी 1 मई को करेंगे स्वास्थ्य भवन का घेराव*

*50 बार से ज्यादा आवेदन निवेदन नहीं बनी बात*

रायपुर|:* राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर वेतन नहीं मिलने, संविलियन, ग्रेड पेय स्केल निर्धारण,मेडिकल अवकाश,क्लिनिकल एवं मैनेजमेंट दोनों ही वर्ग के लिए पब्लिक हेल्थ कैडर की मांग को लेकर 1मई को स्वास्थ्य भवन, नवा रायपुर का घेराव करेंगे, संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी ने कहा हैं संघ 20 वर्षो से मांग करता आ रहा हैं लेकिन आज पर्यत तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जब की मणिपुर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में नियमितीकरण एवं मेडिकल अवकाश जैसे कोई महत्वपूर्ण सुविधा दिया जा चूका हैं,

 तमिलनाडु राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों का समयबंध रूप से नियमितीकरण होता जाता हैं, मातृत्व राज्य मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में अच्छे पॉलिसी बनाया गया हैं,

इन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जुलाई 2023 के विधानसभा में घोषित 27% की वेतन की राशि भी अप्राप्त है,जबकि कई विभागों को इसका यह राशि प्रदान किया गया हैं,

ज्ञात हो कई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 20 वर्ष हो चुके हैं, इसके बाद भी कर्मचारियों की स्थिति जस की तस बनी हुए, जिससे कर्मचारी बहुत निराश एवं आक्रोश में है,

जबकि कई राज्यों में कर्मचारियों का ग्रेड पेय स्केल नियमितीकरण,बेहतर सेवा शर्ते, नौकरी की सुरक्षा मिल चुकी हैं,

इसके चलते चलते प्रदेश एनएचएम कर्मचारियों ने यह तय किया गया हैं की समय पर वेतन नहीं मिलने तथा अपनी मांगो को लेकर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जायेगा,

प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरन दास ने बताया समय पर वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों द्वारा घर किराया सहित अपने वृद्ध माता पिता का दवाई अन्य मेडिकल का फीस,बच्चों का स्कूल फीस, दैनिक जरूरते उधार लेकर काम चलना पड़ रहा हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!