A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंडसरायकेला

पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण गंदे चुआं का पानी पीने पर मजबूर।* 

पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण गंदे चुआं का पानी पीने पर मजबूर।

 

 

 

 

 

कंड्रा थाना छेत्र अन्तर्गत हुदू पंचायत कलझोर गांव में ग्रामीण गंदे चुआं का पानी पीने पर मजबूर गांव के लोग प्राकृतिक चूआं पर आश्रित, बिना चप्पल के महिलाएं 1.5 किमी दूरी तय कर पीने के लिए पानी लेने जाती हैं घर की सारी महिलाएं, गांव में जलमीनार तो है लेकिन 2023 से खराब पड़ा हुआ है ग्रामीणों के अनुसार जलमीनर बनने के एक महीने बाद से ही खराब हुआ है, मुखिया समेत जिला परिषद Ph.ed को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन ग्रामीण की सुनने वाला कोई नहीं है, घर घर नल जल योजना की नाम पर केवल विभाग ठगने का काम किया है

 

एक ही चापाकल में 60 परिवारों का उम्मीद रहती है जिसके चलते समस्या काफी ज्यादा होती है, शादी विवाह, क्रियाकर्म में हद से ज्यादा तरसना पड़ता है। गांव जो की जंगल इलाका है जिसके कारण चुआं से पानी लाना भी जानवरों का डर सताता है, इस जल संकट समस्या से तत्काल निजात दिलाएं नए चापाकल की व्यवस्था कराएं या जलमीनारो की मरम्मत की जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!