
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह. गोरमी थाना अंतर्गत सिलोली के पास हुई घटना. किर्रायच गाँव निवासी नारायण सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर अपनी पत्नी के साथ भिंड से अपने गाँव जा रहे थे. रास्ते मे सिलोली के पास बाइक सवार तीन बदमाशोँ ने पीछे से झपट्टा मार कर मंगलसूत्र और सोने की चेन खींच ली और मोके से फरार हो गये. झटका लगते ही दाम्पति खाई में जा गिरे जिससे उन्हें चोटे आई हैँ. नारायण सिंह के अनुसार बाइक सवार बदमाश मेहगांव से उनका पीछा कर रहे थे.