
पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम संयोजक रहे तहसील अध्यक्ष अतीक खान राठ
हमीरपुर मानवाधिकार सहायता संघ-अंतरराष्ट्रीय जिला टीम हमीरपुर द्वारा आज दिनांक 28.04.2025 को समय करीब 11 बजे सुबह पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन धारण किया उसके बाद अंबेडकर चौराहे से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ब्लॉक गेट से होते हुए तहसील गेट पर पहुंचे जहां पर पाकिस्तान मुर्दाबाद का पुतला फूंका गया जिसका नेतृत्व मानव अधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष गफरुद्दीन हमीरपुर कर रहे थे उसके बाद एसडीएम के माध्यम से महा महिमा राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा गया ।।जैसा विदित है कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों को मानव अधिकार सहायता संघ इस भया भय घटना की घोर निंदा करता है और भारत सरकार से मांग करता है कि आतंकवादियों व उनके सह देने वाले पाकिस्तान देश पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में आतंकवादी इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके और हम मानव अधिकार सहायता संघ मारे गए पर्यटकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उनके परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं।कस्बा राठ में एक आफ लाईन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व तहसील अध्यक्ष अतीक खान ने किया इस मौके पर जिसमें हमारे मानवाधिकार सहायता संघ-अंतरराष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष हमीरपुर गफूरुद्दीन व वहीद खां जिला प्रभारी हमीरपुर, अनवर बेग जिला जांच मंत्री हमीरपुर,जिला टीम हमीरपुर से मदन पाल सिंह विधानसभा अध्यक्ष राठ 229, परवेज खान जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हमीरपुर, अलीमुद्दीन जिला उपाध्यक्ष हमीरपुर युवा प्रकोष्ठ, बबलू तिवारी जिला संयोजक हमीरपुर युवा प्रकोष्ठ,नइम उल्ला खां जिला चेयरमैन हमीरपुर युवा प्रकोष्ठ,राजा खान जिला प्रवक्ता हमीरपुर युवा प्रकोष्ठ, इमरान खान तहसील महासचिव राठ,एडवोकेट मुकीम अहमद तहसील चेयरमैन राठ, तौफीक मंसूरी तहसील सचिव राठ, नेहा द्विवेदी तहसील चेयरमैन राठ महिला प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ टीम से रेखा तिवारी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, प्रवेश सिंह जिला उपाध्यक्ष हमीरपुर महिला प्रकोष्ठ, रानी जिला प्रभारी हमीरपुर महिला प्रकोष्ठ,ममता शिवहरे जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, रिंकी वर्मा ब्लाक अध्यक्ष राठ महिला प्रकोष्ठ,रानी नेहा द्विवेदी कस्तूरी पूजा सीमा आरती वर्मा (आर्टिस्ट) और सबसे सहयोग करने वाले समाजसेवी एमपी राजपूत जी वह महिपाल व सभी जिला टीम हमीरपुर से सदस्य गण मौजूद रहे जिसमें सभी को संगठन से सम्बंधित सारी जानकारी दी गई व बताया गया इस मौके पर कस्बे के सैकड़ो लोग मौजूद रहे दिनेश महाराज बॉबी पत्रकार नूर मोहम्मद सहमेद शाह प्रशांत यादव पुष्पेंद्र यादव पूरन सिंह अंशिका सिंह अंकित सिंह प्रीति कुशवाहा रचना कुशवाहा अंकित कुशवाहा शिवम कुशवाहा शिवम गुप्ता आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।