A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबहराइच

बहराइच जनपद के महसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर राजा बौंडी बहराइच में शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न किया गया

आज की ताजा खबर

शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न
बहराइच जनपद के महसी विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर राजा बौंडी विद्यालय में माननीय सुरेश्वर सिंह ( विधायक महसी ) ने मु.2500000 रु. की लागत से बरामदा समेत दो कमरे के निर्माण हेतु आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को प्रातः कालीन शुभ मुहूर्त में श्री मान सूरज जायसवाल ( मंडल उपाध्यक्ष जैतापुर बीजेपी) जी के कर कमलों शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर श्री मान राम शंकर जायसवाल ( उपाध्यक्ष) श्री मान कौशल कुमार जी(प्रबंधक) श्री मान उत्तम चंद रस्तोगी( सह प्रबंधक) हरिओम गुप्त (सदस्य) श्री मान बेचन लाल पाठक (प्रधानाचार्य) व सभी आचार्य भैया/बहन के साथ क्षेत्र के अन्यान प्रतिष्ठित अभिभावक उपस्थित रहे भारतीय संस्कृति पद्धति से पूजा अर्चना संपन्न हुआ ।इस शुभ कार्य के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से माननीय विधायक जी को बहुत बहुत धन्यवाद।

  • उत्तर प्रदेश बहराइच से प्रखर तिवारी की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!