सड़क दुर्घटना में मृत श्रमिक के परिवार को मिलेगा संबल योजना का लाभ
मृतक की पत्नि को 50 हजार रुपये की सहायता मंजूर
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
28 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में नगरपालिका खरगोन के ठेका श्रमिक राजेश सोलंकी की मृत्यु हो जाने पर कलेक्टर द्वारा मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को संबल योजना का लाभ दिलाने के साथ ही 50 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की है और मृतक की पत्नि को नगरपालिका में पति के स्थान पर नौकरी दिलाने कहा गया है।
एसडीएम श्री बीएस कलेश, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री कुशल सिंह डुडवे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल ने मृतक के घर जाकर उसकी पत्नि भावना सोलंकी को अन्तेष्ठि सहायता के रूप में 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। मृतक राजेश का संबल योजना में पंजीयन होने के कारण उसके परिवार को 04 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिलाने का प्रकरण तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही मृतक की पत्नि को नगरपालिका में पति के स्थान पर काम दिलाया जाएगा।
बाबा साहब के अनुयायी क्या इस नापाक हरकत की निंदा करेंगे ?
29/04/2025
कलेक्टर ने सुशासन तिहार के आवेदको को निराकरण का सूचना देने के निर्देश दिए
29/04/2025
जालौन में लागू हुई धारा-163, 10 जून तक जारी रहेगा प्रतिबंध शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सतर्क
29/04/2025
पलामू जिला के सदर थाना अंतर्गत अलग-अलग कांडों में तीन लोगा को किया गया गिरफ्तार
29/04/2025
वाराणसी रामनगर बेटाबीर साईं बाबा की शोभ यात्रा निकाली
29/04/2025
वज़ीरगंज प्रखंड स्थित सुमन गेस्ट हाउस मे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की समीक्षा बैठक आयोजित की गईं l
29/04/2025
छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा को गंभीर हालत मे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
29/04/2025
ट्रेलर में लदी पोकलैड़ मशीन हाई टेशन लाइन में टकरा गई। जिससे करंट की चपेट में आकर चालक झुलसा गया। ट्रेलर में आग लगने से जलकर राख हो गया।
29/04/2025
पद्मश्री उमाशंकर पांडेय का बेटा कोमा की हालत में सोमवार को झांसी से एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।
29/04/2025
बाइक और ई-रिक्शा में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमे ई- रिक्शा पलट गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने ई -रिक्शा सीधा सभी को बाहर निकाला। इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए। सभी घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!