सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी व गाली गलौज से नाराज ब्राह्मण युवकों ने की नारेबाजी
करौदीकला/सुल्तानपुर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
सैकड़ों ब्राह्मण युवको ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग करते हुए नारेबाजी किया
बतादें कि ,सोशल मीडिया पर हिन्दू व ब्राह्मण समाज खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर रविवार को सैकड़ों युवकों ने सूरापुर कस्बे में चौक को जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में लगभग 12 बजे चिलचिलाती धूप में चौक पर नारेबाजी करते युवक सोशल मीडिया पर जाति विशेष (ब्राह्मण) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आक्रोशित हिन्दू युवकों ने चन्द्रसेन सुत चुलबुल निवासी डीह अशर्फाबाद, अनिल पुत्र सम्पत्ति निवासी पहाड़पुर तथा चन्द्रशेखर पुत्र राम आसरे निवासी गौराटिकरी के खिलाफ चौकी प्रभारी सूरापुर तथा थाना सरपतहां में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह युवकों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे। सूचना पर कोतवाल श्याम सुन्दर पुलिस बल के साथ चौक पर पहुंच गए। कोतवाल श्याम सुन्दर ने बताया कि सरपतहां थाने में मुकदमा चन्द्र सेन सुत चुलबुल निवासी डीह अशर्फाबाद के खिलाफ दर्ज किया जा रहा है। जबकि दोनों अन्य आरोपी अनिल पुत्र सम्पत्ति निवासी पहाड़पुर, तथा चन्द्रशेखर पुत्र राम आसरे निवासी गौराटिकरी थाना करौंदी कला के क्षेत्र के है। थानाध्यक्ष करौंदी कला को बुलाया गया है। जाम के दौरान कादीपुर रोड, शाहगंज रोड मुडिला रोड तथा विजेथुआ रोड पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई। दुपहिया वाहन सवार गांव के खड़ंजे और चकमार्गो से होकर निकल रहे थे। लगभग दो बजे मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष करौंदी कला चन्दभान वर्मा द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। इस अवसर पर वैभव पाण्डेय, मदन तिवारी, विनीत मिश्र, कल्लू , नीरज पाण्डेय, तथा प्रिंस पाण्डेय, रोहित कुमार, नीरज कुमार आदि काफी संख्या में युवक मौजूद रहे। थानाध्यक्ष करौंदीकला चन्द्र भान वर्मा ने बताया कि समाज में जाती हिंसा को भड़काने व धार्मिक भावनाओं को आहत करना कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस सक्रिय हैं।
किशोर की गमछे से फांसी लगाकर हत्या, निर्वस्त्र हालत में मिला शव घटना स्थल: टूंडला चौराहा, थाना टूंडला क्षेत्र, फ़िरोज़ाबाद शुक्रवार सुबह
11/07/2025
सड़क से गोवंश को पकड़ने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
11/07/2025
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुनगा पौधारोपण
11/07/2025
विश्व जनसंख्या दिवस पर जन जागरूकता रैली रवाना
11/07/2025
निर्माणाधीन एवं अन्य पुल पुलियों का निरीक्षण करने के निर्देश
11/07/2025
राजस्थान के पाली में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर से उछलकर दूर गिरे बाइक सवार पति-पत्नी, मौके पर ही मौत।
11/07/2025
*कानपुर ब्रेकिंग* मोहम्मद अमान (पत्रकार) *पत्रकार के बेटे के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना बदलने की मांग को लेकर पत्रकार की बहू महिला पत्रकार के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग की* *आपको बता दे बाबू पुरवा के रहने वाले पत्रकार हामिद हुसैन के बेटे आकिल हुसैन के खिलाफ चौकी इंचार्ज बाबू पुरवा दीपक कुमार चौधरी ने विपक्षी से साठ गांठ करके रंजिशन झूठा मुकदमा लिखवा दिया* *चौकी इंचार्ज बाबू ने विपक्षी मोहम्मद वसीम उर्फ राजू मकान नंबर 131/222 बेगम पुरवा से जो तहरीर लेकर मुकदमा अपराध संख्या 0226/25 धारा 352/351 (3) दर्ज किया घटना का समय दोपहर 3:00 बजे दिखाया गया है जबकि उसे समय पीड़ित आकिल हुसैन अपने बड़े पापा (ताऊ) के घर मकान नंबर 237 रेल बाजार में 2:55 से 3:30 बजे तक सीसीटीवी फुटेज में मौजूद था परंतु जानबूझकर चौकी इंचार्ज बाबू पुरवा ने पत्रकार के बेटे को झूठे मुकदमे में फंसा दिया* *आज पत्रकार हामिद हुसैन की बहु सबरीन बानो महिला पत्रकार बबीता वर्मा जिला प्रचार मंत्री नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए उपरोक्त मुकदमे की विवेचना अन्य सर्कल के थाने के विवेचक से करने की मांग की जिस पर पुलिस कमिश्नर महोदय निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है* *महिला पत्रकार जिला प्रचार मंत्री नेशनल मीडिया प्रेस क्लब बबिता वर्मा की बाइट*
11/07/2025
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा आज दिया गया उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन
11/07/2025
एस.एस. जैन सभा में वैरागन अन्न्नय जैन के जनम दिवस पर 20 जुलाई को लगेगा निःशुल्क मेडिकल शिविर
11/07/2025
42-कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!