
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। विश्व जनसंख्या दिवस के अंतर्गत जन जागरूकता रैली को डॉ नीना गिडियन क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग सागर, एवं डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 अगस्त 2025 तक विश्व जनसंख्या स्थिरता माह के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय सागर परिषर से विश्व जनसंख्या दिवस की जनजागरूकता रैली को डॉ नीना गिडियन क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग सागर एवं डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर, द्वारा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली जिला चिकित्सालय सागर से होते हुये बीएमसी गेट से वापिस परिसर में समाप्त हुई।