A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

निर्माणाधीन एवं अन्य पुल पुलियों का निरीक्षण करने के निर्देश

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देश के तत्काल पश्चात कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले में बन रहे ब्रिज, पुल, पुलियों की जांच करने के निर्देश समस्त निर्माणा ऐजेंसियों को दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग ब्रिज, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सभी निर्माणाधीन एवं पुराने ब्रिज, पुल, पुलियों की सूक्ष्मता से जांच करें। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे ब्रिज, आर.ओ.बी., फ्लाई ओवर, ऐलीवेटेड कॉरिडोर जिनमें तीव्र मोड़, वाहनो के स्पीड के अनुसार पर्याप्त टर्निंग रेडियस का न होना, मोड़ो पर इंटरनल/एक्सटर्नल वाइंडिंग का पर्याप्त प्रावधान न होना, वाहनों की गति के अनुसार मोड़ो पर सुपर ऐलीवेशन का प्रावधान संबंधी सभी जांच पूरी गंभीरता से करें।

Back to top button
error: Content is protected !!