
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में जिलेभर में चल रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मकरोनिया स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 153 में मुनगा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत द्वारा पांच मुनगा के पौधे रोपे गए। पौधरोपण कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती स्नेहा आठिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शबनम खान एवं श्रीमती प्रभा अहिरवार ने सक्रिय सहभागिता निभाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजपूत ने उपस्थित जनसमुदाय को मुनगा (सहजन) के औषधीय गुणों एवं पोषण महत्व की जानकारी दी और इसे कुपोषण मिटाने में प्रभावी बताया। यह कार्यक्रम कलेक्टर के उस निर्देश का हिस्सा है जिसके तहत जिले की प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में पांच मुनगा के पौधे रोपित किए जाने हैं। मुनगा का नियमित उपयोग पोषण स्तर सुधारने में सहायक होता है, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह अत्यंत लाभकारी है।
इस अवसर पर लक्ष्मी, जमना बाई, ममता, कंचन सहित मातृ सहयोगिनी समिति व लाड़ली सेना के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।