
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664 नगरीय निकाय के अधिकारी सड़क से गोवंश को पकड़ने प्रभावी कार्रवाई करें एवं निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को माह की एक तारीख को वेतन मिले। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग सागर की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह, परियोजना योजना अधिकारी सचिन मसीह तथा जिले के सभी नगरीय निकायों नगर पालिक निगम, नगरपालिका परिषद एवं नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य सड़कों पर विचरण कर रहे गोवंश को तत्काल पकड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी गोवंश विचरण करती पाए जाते हैं तो इस पर वह मालिक पर भी जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता का प्रबंधन विशेष रूप से किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन की शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल उसका निराकरण किया जाए और संबंधित से व्यक्तिगत संपर्क करें और निराकरण करें। इसी प्रकार सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की पेंशन प्रकरण भी लंबित नहीं रहना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी नगरी निकायों में विशेष कैंप लगाए और सभी प्रकार की ईकेवाईसी का अपग्रेडेशन करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (प्रथम एवं द्वितीय चरण) की अद्यतन स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही समग्र ईकेवायसी, आयुष्मान कार्ड, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण, बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों, तथा वर्षाकाल में सड़कों पर विचरण करने वाले आवारा मवेशियों/पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान हेतु ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त पीएम स्वनिधि योजना के तीनों चरणों की प्रगति, नगरीय निकाय क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयसीमा की समीक्षा भी की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएं और जनता को समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करें।