
अजीत मिश्रा (खोजी)
उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने देश की सबसे बड़े घोटाले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (PACL) घोटाले के मुख्य आरोपी गुरनाम सिंह को ईओडब्लू की टीम ने पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी टीम के साथ मिलकर देशभर में इंश्योरेंस के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की थी।
आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार, पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लुभावने रिटर्न के नाम पर हजारों निवेशकों के लगभग 49 हजार करोड़ रुपए ठगे हैं। पहले तो कंपनी ने देशभर में अपने कार्यालय बनाए और वहां पर इंश्योरेंस के नाम पर बेहतरीन रिटर्न का झांसा देकर लोगों से पैसे इन्वेस्ट कराए। पैसे इन्वेस्ट होने के बाद कंपनी ने पैसे हड़प लिए और कई राज्यों में खोले गए अपने कार्यालय को बंद कर दिया। अनुमान है कि घोटाले में लगभग 5 करोड़ लोग प्रभावित हैं। इस मामले में अब तक कई और भी गिरफ्तारियां हो चुकी है। ईओडब्ल्यू से पहले घोटाले से जुड़े चार लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
माना जा रहा है कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है पिछले दिनों संसद में इस घोटाले को लेकर मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस लोढ़ा के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी घोटाले को लेकर अब तक एजेंसी द्वारा की गई कार्रवाई और निवेशकों को उनके निवेश के रिटर्न के बारे में नजर बनाए हुए हैं।इस घोटाले को लेकर सेबी ने भी निवेशकों को आगाह किया था।
संसद में मामले के उठने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर ईओडब्ल्यू को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद ईओडब्ल्यू ने अभियान चलाकर घोटाले के मुख्य आरोपी और पर्ल्स एग्रोटेक कारपोरेशन के मुख्य संचालक गुरनाम सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया है।