A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़

4 दिन से बिजली की समस्या से परेशान, रजकम्मा मदनपुर गांव के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया……

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समझाईश दी..

कोरबा जिले के रजकम्मा मदनपुर गांव में 4 दिन से बिजली की समस्या से परेशान आधा दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समझाईश दी। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से उनकी मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। पानी की आपूर्ति बंद होने से लोगों को 2-3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। बिजली नहीं होने से मोटर बंद है जिससे लोगों को तालाब का गंदा पानी, कुएं का पीना पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बिजली न होने से बच्चे बीमार पड़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को दी गई लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके कारण विवश होकर उन्हें चक्का जाम करना पड़ा। ग्रामीण महिला चंद्रमती ने बताया कि मंगलवार से उनके गांव में बिजली नहीं आई है। आसपास के घरों में लोग उल्टी, दस्त की समस्या से परेशान हैं। घरों के के मोबाइल फोन में चार्ज नहीं है। उन्होंने मांग की है कि तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। उन्होंने बिजली विभाग पर घूसखोरी का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि बिजली जोड़ने के नाम पर बिजली विभाग के लोग 2000 रुपए की मांग करते हैं। महिलाओं ने बताया कि उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा कई बार संबंधित विभाग सूचना देने के बावजूद भी अनदेखी कर रही थी जिसके चलते आज उन्हें आक्रोशित होकर सड़क पर उतरना पड़ा। महिलाओं ने बताया कि लाइट नहीं होने के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रहे हैं यही नहीं छोटे-छोटे बच्चे रात में सोने रहे हैं और परेशान कर रहे हैं वही जंगली जीव जंतु का भी खतरा बना हुआ है खास कर इस सीजन में सांप बिच्छू काटने की घटना लगातार बढ़ रही है ऐसे में बिना बिजली के वह कैसे रहे। महिलाओं ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए खरी खोटी सुनाई। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही वन विभाग, बिजली विभाग, कटघोरा व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस बीच ग्रामीणों की समझाईश देती रही, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडे़ रहे। कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि चक्काजाम की सूचना मिलने पर वन विभाग, बिजली विभाग व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और ग्रामीणों के साथ उनकी मांगों पर सहमति बनी है। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!