A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

कुशीनगर आईटी आई कालेज को मिला पांच और कोर्स की सौगात

कुशीनगर/पडरौना।जिले के दो राजकीय आईटीआई में परंपरागत कोर्सों से इतर पांच नए तकनीकी कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें एक और दो वर्षीय कोर्स शामिल हैं। इन रोजगारपरक कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राजकीय आईटीआई पडरौना और राजकीय आईटीआई कसया में टाटा समूह ने अत्याधुनिक लैब स्थापित किया है। नवनिर्मित भवनों में संबंधित नए ट्रेड के उपकरण भी लगाए जा चुके हैं। इसमें 10 जुलाई से प्रवेश चल रहा है। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि चार अगस्त है।
विज्ञापन

प्रदेश सरकार ने आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए टाटा समूह के साथ समझौता किया है। एक साल पहले टाटा ने प्रयोगशाला का निर्माण शुरू किया था। प्रयोगशाला बनकर तैयार हो गई है। अबतक जिले के आईटीआई में 12 परंपरागत कोर्सों की पढ़ाई होती रही है। उनमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मशीनिस्ट, रेफ्रीजरशेन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन, सर्वेयर, कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, वेल्डर, प्लंबर आदि कोर्सों में ही पढ़ाई और प्रैक्टिकल से युवाओं को दक्ष बनाया जा रहा था। लेकिन, अब युवाओं को अत्याधुनिक और उपयोगी कोर्सों की पढ़ाई व प्रैक्टिकल से युवाओं को दक्ष बनाकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

ये हैं पांच नए कोर्स

राजकीय आईटीआई पडरौना और कसया में इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, आर्टिशियन यूजिंग डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन और दो वर्षीय कोर्स मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल व एडवांस सीएनसी मशीनिंग कोर्स को शासन ने मंजूरी दी है।

कुशीनगर उत्तर प्रदेश

संवादाता- सोहराब अली मोo-9450456021
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!