
शाहगंज (जौनपुर), संवाददाता
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल शाहगंज द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्कार भारती, जेसीआई सागर संस्कार, पतंजलि योग समिति तथा अग्रहरि समाज आदि संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए और योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कर लाभ उठाया।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी एवं योग गुरु वीरेंद्र यादव ‘वीरू’ ने प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर भी प्रकाश डाला।
शिविर में नगर विधायक रमेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल,के साथ ही कार्यक्रम मॉनेटरी प्रमुख राकेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शाहगंज चिंताहरण शर्मा उर्फ चंदन, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह एवं कालीचरण जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, रामजी यादव, संदीप जायसवाल और पूर्व मंडल अध्यक्ष सर्वेश चौरसिया ने भी योगाभ्यास कर सहभागिता दी।
कार्यक्रम में संस्कार भारती से रचित चौरसिया, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुस्तकीम , पिछड़ा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष संदीप साहू, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल सहित अनेक गणमान्य जन, समाजसेवी एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
योग का संचालन गुरु वीरेंद्र यादव ‘वीरू’ व आभार सह धन्यवाद मंडल अध्यक्ष चिंताहरण शर्मा ‘चंदन’ ने सभी उपस्थित जनों का प्रकट किया और योग को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
यह आयोजन भारतीय संस्कृति की उस विरासत का प्रतीक रहा, जहां योग न केवल स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण का भी सशक्त साधन बनता जा रहा है।