
प्रयागराज मे योग करें निरोग रहें (डॉ नाज़ फात्मा) अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर फात्मा वेलफेयर सोसायटी करैली की ओर से संगम नोज़ पर योगा महोत्सव मनाया गया विभिन्न योग कृयाओं से बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं व पुरुषों ने योगाभ्यास किया तो वहीं योग से कैसे बने निरोग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी करने वालों को फात्मा वेलफेयर सोसायटी की डॉ नाज़ फात्मा ने सार्टिफिकेट देकर जहां पुरुस्कृत किया तो वहीं उपहार भी दिया!
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डाक्टर्स व स्टाफ नर्सेज़ व आम नागरिकों की भागीदारी रही। डॉ नाज़ फात्मा ,डॉ जमशेद अली ,अमित यादव ,डॉ नावेद शेख ,मोहम्मद परवेज़ ,शिवम् यादव आदि उपस्थित रहे।