
जीयनपुर कोतवाली के जहारूल फैजुल्ला गांव के एक लड़की के दो आशिक थे शैलेश कुमार पुत्र अंबिका ग्राम जहरोला फैजुल्ला कोतवाली जीवनपुर जनपद आजमगढ़ और राकेश कुमार पुत्र दुलारे थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ दोनों टाइल्स लगाने का काम करते थे दोनों एक दूसरे के दोस्त भी थे इसी दौरान शैलेश का प्रेम अपने ही गांव के एक लड़की से हो गया इसकी जानकारी जब राकेश को हुई तो अभी इस लड़की से बात करने लगा लड़की हमने दोनों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर रखें जब इस बात की जानकारी शैलेश को पता चली तो शैलेश ने राकेश को बात करने के लिए मना करने लगा मगर वह नहीं माना किसी भी शैलेश ने राकेश को मुर्गा खाने के दावत पर बुलाया शैलेश का एक घर गांव में और एक घर गांव से बाहर था राकेश ने जैसे ही मुर्गा खाना चालू किया कि पीछे से शैलेश ने फावड़े से कई बार कर दिया जिसकी मौके पर ही राकेश की मौत हो गई और बाहर से ताला लगाकर शैलेश कुमार अपने घर सोने आ गया सुबह को लास्ट ठिकाने लगाने के फिराक में था किसी भी गांव के ही किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी कोतवाली जीवनपुर दी जैसे ही इसकी जानकारी राकेश के परिजनों को हुई वह अभी मौके पर पहुंच गए गूगल राकेश की रैना देवी पत्नी हिना का रो रो कर बुरा हाल है राकेश के दो छोटे-छोटे बच्चे भी थे मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शैलेश को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया






