



लोयाबाद/धनबाद: कनकनी कोलियरी में चल रहा राम अवतार आउटसोर्सिंग उत्खनन पैच सेन्द्रा 3 नंबर बस्ती के लोगों के सरों पर खतरे का बादल मंडराने लगा है। परियोजना में हो रही हेबी ब्लास्टिंग कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।
कोलियरी प्रबंधन यहां पर रह रहे लोगों को पुर्नवास के लिए सेंद्रा वीटीसी सेंटर के पास खाली पड़ी एक एकड़ से अधिक जमीन पर बसाने की योजना है। कंपनी ने खाली पड़ी जमीन की समतलीकरण कराना शुरू कर दिया हैं! हालांकि यह क्षेत्र भी अग्नि प्रभावित है।गैस रिसाव के कारण ही यहां पर स्थित #सीआईएसएफ कैंप को हटाया गया था।
सेंद्रा बस्ती में लगभग 212 घर हैं! जहां लोग अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं। यहां पर रहने वाले लोग अधिकतर गरीब व दहाडी मजदूर है।
पीओ धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि सेंद्रा तीन नंबर रामअवतार आउटसोर्सिंग पैच में पड रहा है। इसलिए लोगों को यहां से दुसरी जगह पुर्नवास करना जरूरी हो गया हैं। यहां से वहां पर जाने वाले लोगों को 20 हजार रुपये नकद के साथ पानी व बिजली की समूचित व्यवस्था दी जाएगी।
मालूम हो कि उत्खनन परियोजना में हो रही हेबी ब्लास्टिंग से यहां के लोगों के घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। एक युवती भी घायल हो गई थी। यदि यहां के लोगों को शीघ्र दुसरी जगह पुर्नवास नहीं किया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।














