A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

सीएमओ डॉ. ए.पी. भास्कर ने किया सिधुआ एवं कठकुईया पीएचसी का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित चिकित्सकों पर गिरी गाज

कुशीनगर। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. ए.पी. भास्कर ने रविवार को सिधुआ स्थान एवं कठकुईया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिससे सीएमओ ने गहरी नाराजगी जताई।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की तैयारियों में लापरवाही बरती जा रही है। कई जगहों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी और आवश्यक दवाओं की अनुपलब्धता भी देखी गई। मरीजों की संख्या की तुलना में चिकित्सकों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रही, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सीएमओ डॉ. भास्कर ने मौके पर ही अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। इसमें लापरवाही गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी।”

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने दोनों केंद्रों पर मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मेला व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण, ओपीडी पंजी, दवा वितरण पंजी, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन तथा साफ-सफाई की स्थिति का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

डॉ. भास्कर ने आमजन से अपील की कि वे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर केंद्रों पर पहुंचकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में सभी पीएचसी एवं सीएचसी का औचक निरीक्षण जारी रहेगा और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!