
।। सोलर पैनल चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।।
💫 पिकअप वाहन से बरामद हुए 8 सोलर पैनल, उपकरण और चाकू।
वाल्टरगंज- बस्ती।। वाल्टरगंज पुलिस ने सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से जल जीवन मिशन के आठ सोलर पैनल, चोरी में प्रयुक्त औजार और एक बोलेरो पिकअप वाहन बरामद किया है।
थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे भिटिया तिराहे से पड़िया चौराहे की ओर जाने वाली सड़क के बीच ग्राम पुर्सिया के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी ली, जिसमें चोरी किए गए आठ सोलर पैनल मिले। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 24 वर्षीय विजय कुमार पुत्र स्व. नेबूलाल निवासी सेहुड़ा कला, 29 वर्षीय दुर्गेश पांडेय पुत्र माधव प्रसाद निवासी डड़वा पांडेय तथा 21 वर्षीय विपिन पुत्र काशी राम निवासी बिजलपुर सभी थाना रूधौली क्षेत्र, जनपद बस्ती के रूप में हुई है।
बरामदगी में पुलिस को दो पेंचकस, एक प्लास, दस विभिन्न साइज के रिंच, तीन पाना रिंच, एक सब्जी काटने वाला चाकू और बोलेरो पिकअप वाहन भी मिला। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना वाल्टरगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामसंत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मिथुन कन्नौजिया, राजाराम गुप्ता व अनिल कुमार शामिल रहे।



















