
बौठा जमालपुर के रहने वाले पातीराम का 21 वर्षीय पुत्र भारत शुक्रवार को लगभग 2 बजे बण्डा की साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करके अपने घर जा रहा था रास्ते में नभीची रोड़ की बौठा जमालपुर की मोड़ के पास गांव नारायणपुर गंगा के रहने वाले हरदेव की मोटरसाइकिल भारत की मोटरसाइकिल से टकरा गई हादसे में भारत और हरदेव गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को बण्डा के CHC में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने भारत को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने भारत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हरदेव को एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, भारत तीन भाइयों में मझला था उसकी मौत पर मां नंदरानी भाई श्रवण कुमार और भगवानदास का रो रो कर बुरा हाल है