
दिल्ली(विनोद खन्ना)आज नरेला दिल्ली इलाके में कई गौ माता काटी गई मौके पर गौ रक्षा दल दिल्ली की टीम सड़कों पर उतरकर सड़क झाम कर गौ हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी की। दिनों -दिन हो रही गौ हत्याओं को रोकने व हत्यारों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा के लिए इंसाफ मांगती हुई गौ रक्षा दल की टीम के पदाधिकारी व सदस्य गौ रक्षा दल के अध्यक्ष ने कहा कि
120 करोड़ हिंदू पुत्रों के होते हुए मेरी मां काटी जा रही है।आखिर कब तक चुप रहेंगे।