
: ब्रेकिंग न्यूज जिला उमरिया मध्यप्रदेश
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ब्यूरो रिपोर्टर दशरथ प्रसाद गौतम
5 घंटे की भारी बारिश ने मचा दी ग्रामीण इलाकों में तबाही
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कटनी से बिलासपुर जोन वाली कई ट्रेंन इन दुर्घटना की कारण रोक दी गई है,हालांकि सुबह रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया, जिसकी बाद यातायात बहाल हो गया रेलवे ट्रैक पर मालवा गिरने की सूचना ट्रक से गुजर रही एक मालगाड़ी के स्टॉप के द्वारा घुनघुटी और मुंदरिया रेलवे स्टेशन को दी थी इन सूचना की वजह से यातायात को रोक दिया गया
वहीं दूसरी ओर घुनघुटी मोर्चा फाटक के बीच एन एच 43 के बीच बनी सड़क के अगल-बगल पहाड़ के बीच निकली सड़क पर ऊपर से भारी बारिश की चलते पहाड़ से गिरा मालवा बीच सड़क पर लोगों का आवाजाही हुआ कुछ समय के लिए बंद
वही पाली थाना अंतर्गत ग्राम घुनघुटी काचोदर के बीच जो 10 से 15 गांव को जोड़ने वाली सड़क बसाड़ नाला पास प्रधानमंत्री रोड भारी बारिश के चलते रात को बह गया, जिससे ग्रामीणों का आवाजाही हुआ ठंप
पाली थाना अंतर्गत ग्राम काचोदर निवासी हेमनाथ बैगा जिला जनपद सदस्य कि घर में आज रात भर भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गया,वही बाढ़ की चपेट में जिला जनपद सदस्य का घर हुआ पानी पानी ही भर गया,
वही ग्रामीड लोग कहना है कि कई लोगों को घर में पानी भरने से घर भी गिर गया है अब देखते हैं शासन की ओर से क्या मदत मिलती है गरीब परिवार को बने रहीए हमरे साथ हम एवम हमारे टीम की ओर से हर छोटी बड़ी खबर दिखाएंगे सबसे आगे चाहे गांव हो या फिर शहर वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज सबसे आगे