
चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता एवं नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन
महासमुन्द – “हर घर तिरंगा” थीम पर “स्वतंत्रता सप्ताह-2024” के आगाज़ के साथ प्रतिदिन के लिए निर्धारित आयोजन चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता और “नशा मुक्ति अभियान” में शिक्षा विभाग विकासखण्ड सरायपाली अंतर्गत समस्त विद्यालयों में बड़े ही उत्साह के साथ हुआ। पूर्व तैयारी के साथ प्रत्येक दिवस के लिए कार्यक्रम की रुपरेखा बनाकर आयोजन को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग रायपुर, राकेश पाण्डेय एवं जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद मोहनराव सावंत के संयुक्त मार्गदर्शन तथा बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के नेतृत्व में विकासखण्ड सरायपाली का शिक्षा विभाग आजादी का अमृत महोत्सव – 2024 को मनाने तथा जन-जन तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमर गाथा को पहुंचाने एवं उनके सम्मान के लिए इस आयोजन में कदम-से-कदम मिलाकर बढ़ रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के गौरव को संवर्धित करने के लिए दिनांक 9 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” आयोजित किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो।
विकासखंड के 36 हायर सेकण्डरी एवं हाईस्कूल, 90 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एवं 249 प्राथमिक विद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विशेष रूप उल्लेख करने योग्य बात यह है कि हर गाँव एवं गलियों में इस आयोजन ने देशभक्ति का रंग भर दिया है। विद्यार्थियों के द्वारा गगनभेदी नारा लगाते हुए वीर शहीदों को नमन कर जयघोष किया गया। इन रैलियों में विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर “हर घर तिरंगा” का संदेश घर-घर तक पहुंचाया। देशभक्ति से परिपूर्ण गीत एवं संगीत ने इन रैलियों को विशेष रूप दिया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी विद्यालयों में बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। जगह-जगह हर घर तिरंगा सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र बना रहा।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, मैराथन दौड़ का आयोजन विभिन्न विद्यालय में किया गया।बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस प्रकार बच्चे कार्यक्रमों में बड़ी उत्साह के साथ भाग लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया।