
*दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल*________
*मल्लावां /हरदोई* मल्लावा कोतवाली थाना क्षेत्र के जरेरा गांव के पीपल के पास हुए आमने-सामने बाइक की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिहानी निवासी बाइक सवार कन्नौज से हरदोई की ओर जा रहे थे ,और लालता प्रसाद मुचुवापुर निवासी जरेरा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक में जोरदार दोनों की टक्कर हो गई ,जिससे तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए ,घायलों को आनन फानन में ग्रामीणों ने कन्नौज जिला अस्पताल भिजवाया।